निखिल वखारिया।
गरियाबंद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
गरियाबंद, 22 मई 2025 — गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती की चमत्कारी उपचार के नाम पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पूजा-पाठ के नाम पर अत्याचार
रायपुर की निवासी सुनीता सोनवानी ने अपनी मानसिक रूप से अस्वस्थ पुत्री का इलाज कराने सुरसाबांधा निवासी महिला तांत्रिक ईश्वरी साहू के पास भेजा था। वहां युवती को घर में रखकर पूजा-पाठ, झाड़-फूंक और चमत्कारी तेल व गर्म पानी से इलाज किया गया।
पैरों से सीना मसलना और धर्म परिवर्तन का दबाव
आरोप है कि महिला तांत्रिक युवती को डरा-धमका कर जबरन ईसाई धर्म की प्रार्थनाएं कराती थी। इलाज के बहाने वह अपने पैरों से मृतिका के सीने को मसलती और ईसाई धर्म अपनाने के लिए मानसिक दबाव बनाती थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई
इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसलियों की हड्डी टूटने और शारीरिक दबाव के कारण मौत की पुष्टि हुई। इसी आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
थाना राजिम में दर्ज प्राथमिकी में निम्न धाराएं लगाई गई हैं:
छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2006 की धारा 4
औषधि एवं चमत्कारी उपचार (आक्षेपणीय विज्ञापन) अधिनियम 1954 की धारा 7
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105
गिरफ्तार महिला आरोपी का विवरण
नाम: ईश्वरी साहू
पति का नाम: सेवक राम साहू
उम्र: 41 वर्ष
पता: सुरसाबांधा, थाना राजिम, जिला गरियाबंद
गरियाबंद पुलिस का संदेश
“कोई भी व्यक्ति चमत्कारी इलाज या धर्म परिवर्तन जैसे झूठे दावों में न आए। ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें। कानून सबके लिए समान है और अंधविश्वास फैलाना अपराध है।”
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)