CG में बड़ा रेल हादसा टला, लोकोपायलट की सतर्कता से टली दुर्घटना

 बिलासपुरः पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) बड़ी दुर्घटना से बच गई. तेज रफ्तार ट्रेन जयराम नगर से लटिया के बीच एक रेलडाली से टकरा गई. यहां इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा था. सामने रेलडाली में कर्मचारियों को देखकर ट्रेन से बार-बार सीटी बजाई गई. लेकिन, कर्मचारियों ने रेलडाली नहीं हटाई. ऐसे में लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाई. रेलडाली से टकराने के बाद ट्रेन रुकी. यदि ट्रेन खड़ी नहीं होती तो दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी. इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस डाउन लाइन पर हावड़ा की ओर जा रही थी. बिलासपुर से छूटने के बाद ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी. अभी ट्रेन जयरामनगर से लटिया के बीच किमी 698/20ए- 698/18 ए के बीच पहुंची थी, तभी चालक की नजर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों पर पड़ी. कर्मचारी रेलडाली से सामान ढो रहे थे. उन्हें देखते हुए ट्रेन से सीटी बजाई गई.

पहली बार सीटी की आवाज सुनकर भी जब कर्मचारी नहीं हटे तो ट्रेन चालक सतर्क हो गए और बार-बार सीटी बजाने लगे. कर्मचारी नहीं हटे और न रेलडाली हटाया. हादसे को भांपते हुए चालक ने आपतकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद भी रेलडाली से टकराने के बाद ट्रेन खड़ी हुई. इस घटना में कर्मचारियों ने रेल डोली से कूदकर जान बचाई. लेकिन, उन्होंने रेलडाली नहीं हटाई. कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई. बड़ा हादसा भी होने से बच गया.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक