नारायणपुर : सुरक्षा बलों के ताबड़तोड़ प्रहार से नक्सली संगठन कमजोर होता जा रहा है. नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के समक्ष 5 महिला सहित कुल 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.
नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि मार्च 26 के अल्टीमेटम के बाद से नक्सलियों में खौफ है। यह आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है।
