निखिल वखारिया-.. बिहान न्यूज़ 24×7 गरियाबंद
गरियाबंद, 8 मई 2025 — अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना राजिम पुलिस ने 5.800 किलो ग्राम गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित मोटरसाइकिल समेत कुल 1 लाख 30 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।
थाना राजिम प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिताईबंद से इंडियन गैस गोदाम रोड होते हुए कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लेकर राजिम की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंडियन गैस गोदाम के पास नाका लगाकर मोटर साइकिल क्रमांक CG 04 PR 0438 को रोका। जांच के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों के पास से प्लास्टिक के थैले में रखा 5.800 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपए आँकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम क्रमशः
- गिरवर देवांगन, पिता बिसहत राम देवांगन, उम्र 29 वर्ष
- कोमल देवांगन, पिता बिसहत राम देवांगन, उम्र 27 वर्ष
(दोनों निवासी पिताईबंद, थाना राजिम) बताए।
इनके कब्जे से गांजा के साथ तस्करी में प्रयुक्त हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल (कीमत ₹70,000) भी जब्त की गई। इस प्रकार कुल ज़ब्त संपत्ति का मूल्य लगभग 1.30 लाख रुपए है।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थाना राजिम पुलिस की तत्परता एवं कुशल कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)