CG CRIME: प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण, प्रेमिका के भाई और परिजनों ने युवक की बेरहमी से की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME: भिलाई के खुर्सीपार में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रेमिका के भाई और 4 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में पहले तो आरोपी खुशी ने 24 वर्षीय विक्की उर्फ धीरज सरोज को घर बुलाया और उससे बातचीत करती रही। इसी दौरान अचानक युवती का भाई सिद्धार्थ पहुंचा और धीरज के ऊपर हमला कर दिया।

इस बीच परिजन सूरज और अरुण भी वहां पहुंचे और तीनों ने मिलकर हमला कर दिया, जिससे धीरज की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 4 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूरी घटना भिलाई के खुर्सीपार केनाल रोड के मांझी चौक की है। मृतक धीरज सरोज और खुशी एक ही मोहल्ले में रहते हैं। उनका घर भी आमने सामने ही है। धीरज कुमार और खुशी के परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी दौरान आज अचानक खुशी धीरज के घर पहुंची और उसने कहा कि उसके पापा उसे बुला रहे हैं और वह धीरज को अपने साथ लेकर चली गई।

जैसे ही धीरज खुशी के घर पहुंचा वैसे ही खुशी के परिजनों ने धीरज पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। धीरज को युवती के घर जाता देख उसकी मां भी पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपियो ने उसकी मां को घर के अंदर जाने से रोका और दरवाजा बंद कर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बीच जब धीरज अपने आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था तभी उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के पास इकट्ठा हुए तब तक धीरज की जान जा चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक