देर रात नक्सली हमला: ग्रामीण की निर्मम हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

सुकमा: देर रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना कोंटा ब्लॉक के सलातोंग गांव की है. मृतक की पहचान सलातोंग निवासी 50 वर्षीय रव्वा सोना के रूप में हुई है। नक्सलियों ने मौके पर पर्चा फेंककर मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, घर में खाना खा रहे रव्वा सोना को नक्सली बुलाकर ले गए और कुछ दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी। मृतक का बेटा हुंगा भी नक्सलियों के पीछे-पीछे गया, लेकिन डर से भागकर घर पहुंचा और गांव वालों को सूचना दी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक