कोरबा सड़क हादसा: कार और टैंकर की भिड़ंत में 1 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

कोरबा

कोरबा : कोरबा के कटघोरा थाना इलाके के तानाखार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां अल्टो कार और डीजल टैंकर के बीच जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो सभी सूरजपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। कार में दो महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे। यह सभी सूरजपुर से बिलासपुर इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान तानाखार के पास अचानक सामने से आ रहे डीजल टैंकर से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में कार सवार 36 वर्षीय जुगनू खान, निवासी सूरजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए।  घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर किए जाने की संभावना है। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और करीब आधे घंटे बाद यातायात को सुचारु रूप से शुरू कराया प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते यह घटना सामने आई और इस हादसे के बाद मृतक वाहन में ही फस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि कार और डीजल टैंक में टक्कर हुई है इस हादसे में एक की मौत हुई है वही चार घायल है बताया जा रहा है कि कर पर सवाल परिवार इलाज करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दर्दनाक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक