कोरबा। शहर के व्यस्ततम सीएसईबी चौक फाटक पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी का इंजन अचानक ब्रेकडाउन हो गया। इंजन के फेल होते ही रेलवे फाटक लंबे समय तक बंद रहा, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों लोग भारी जाम में फंस गए। बंद फाटक को भी लोग पार करते देखे गए।
आपको बता दे टीपी नगर की ओर आने वाले यात्रियों के साथ-साथ दर्री, जमनीपाली और कटघोरा की दिशा में जाने वाले लोगों को इस फाटक से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में इंजन खराब होने से बना जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना रहा। गर्मी और भीड़ दोनों ने हालात को और मुश्किल कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति आए दिन इस फाटक पर देखने को मिलती है, लेकिन अभी तक ना रेलवे विभाग और ना ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि सीएसईबी और प्रशासन दोनों ही इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे, जिसके कारण आम जनता को लगातार परेशान होना पड़ता है।
लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि हर रोज लगने वाले जाम से राहत मिल सके।
