कोरबा: अक्षय गर्ग हत्याकांड में बड़ा खुलासा संभव, मुस्ताक हिरासत में, चुनावी रंजिश से जुड़ रही कड़ियाँ

हत्याकांड

कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशलपुर में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में उनकी मौत हो गई। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की मुख्य वजह चुनावी रंजिश मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत बिंझरा चुनाव में अक्षय गर्ग की हार के बाद एक निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी से विवाद बढ़ गया था। करीब एक वर्ष पहले चुनावी हार को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी, तभी से बदले की भावना पनप रही थी। जांच के दौरान यह अहम तथ्य सामने आया है कि घटना के समय वहां एक गाड़ी देखी गई, जो मुस्ताक की है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह वाहन वारदात के समय घटनास्थल के आसपास देखा गया था। बताया जा रहा है कि रात लगभग 11 बजे मुस्ताक ने अपनी गाड़ी एक गैराज में खड़ी की और वहां से निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोपहर के समय वाहन को जब्त कर लिया है।

फिलहाल पुलिस मुस्ताक से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे और पूरी वारदात की साजिश किस तरह रची गई। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। कटघोरा पुलिस का दावा है कि मामले में कई अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हत्याकांड का पूरा खुलासा कर लिया जाएगा। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और हर पहलू से जांच जारी है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक