शोभायात्रा : जय वाले हनुमान जी निकले नगर भ्रमण पर दिए भक्तों को दर्शन हुआ जगह-जगह स्वागत

hanumaan Janmotsav Knnod

राजेन्द्र श्रीवास

कन्नौद- 12 अप्रैल 2025 | शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शाम 4:00 बजे से जेल वाले हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर तालाब मोहल्ला, नगर परिषद चौराहा, से मुख्य मार्ग होते हुए गणेश चौक, राजवाड़ा, गोल्डन चौपाटी, बस स्टैंड से होते हुए जेल वाले हनुमान मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई बालवीर हनुमान नगर भ्रमण के दौरान भक्तों के दिए भव्य दर्शन शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त नाचते गाते डीजे की धुन पर जगह-जगह नागरिकों के द्वारा किया गया स्वागत अंत में प्राचीन जेल वाले हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर जाकर शोभायात्रा संपन्न हुई पश्चात आरती के भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर पुलिस प्रशासन सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही।

(बिहान न्यूज़ 24×7- ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply