रायपुर/कवर्धा : दीपावली के शुभ पर्व पर राजधानी रायपुर के बाजारों में सोमवार सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। फुल-पान, पूजा-सामग्री से लेकर मिठाई और कपड़ों की दुकानों तक खरीददारों की लंबी कतारें नजर आईं। पुरानी बस्ती, गोलबाजार और शंकर नगर जैसे प्रमुख बाजारों में दिनभर भीड़ उमड़ी।
त्योहारी भीड़ को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं मालवीय रोड और जयस्तंभ चौक की ओर चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।
इधर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दीपावली के मौके पर ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को आगे बढ़ाते हुए कवर्धा के स्थानीय बाजारों में खरीदारी की। उन्होंने आमजन से आत्मीय मुलाक़ात की ओर छोटे व्यवसायियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संदेश दिया। शर्मा ने सोशल मिडिया पर बाजार भ्रमण की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि, स्वदेशी खरीद से स्थानीय व्यापर को बल मिलने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी सशक्त होता है।
