Gold Silver Price Today: चांदी 7000 रुपये उछली, सोना भी महंगा—जानें आज के नए रेट

सोना

नई दिल्ली: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर तेज उछाल देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और घरेलू मांग बढ़ने के कारण चांदी के दामों में करीब 7,000 रुपये की भारी बढ़त दर्ज हुई है। इसके साथ ही सोना भी महंगा हो गया है, जिससे ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों की जेब पर असर पड़ेगा। व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है।

बाजार रिपोर्ट्स के अनुसार चांदी का भाव अब प्रति किलो के हिसाब से पिछले दिनों की तुलना में काफी ऊपर पहुंच गया है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमतों में भी स्थिर तेजी बनी हुई है। शादी-ब्याह का सीजन और निवेशकों की बढ़ी रुचि इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और सोने-चांदी की सुरक्षित निवेश के रूप में बढ़ती मांग से कीमतों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है।

मेटल मार्केट से जुड़े जानकारों ने बताया कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता, तो सोना और चांदी दोनों के रेट ऊंचे स्तर पर बने रह सकते हैं। फिलहाल, निवेशक और ग्राहक दोनों ही नई कीमतों पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में महंगाई और बाजार उतार-चढ़ाव के हिसाब से इनकी कीमतों में और बदलाव देखने को मिल सकता है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक