एशिया कप 2025 के लिए हो जाइए तैयार, शेड्यूल को लेकर बड़ा ऐलान, जानें कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

Asia Cup 2025: लंबे समय से विवादों, राजनीतिक तनातनी और अनिश्चितताओं में उलझे एशिया कप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप के शेड्यूल का जल्द ऐलान हो सकता है। ये खबर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस के लिए राहत देने वाली है। जानकारी के मुताबिक, एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल अगले 24 से 48 घंटों के भीतर जारी हो सकता है। यानी आज या कल (26 जुलाई या 27 जुलाई) पता चल जाएगा कि एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा।

1-2 दिन में शेड्यूल का ऐलान 

क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में एशिया कप के शेड्यूल को लेकर खुलासा किया है कि एशिया कप को लेकर अब हालात सुधरते दिख रहे हैं और शेड्यूल की घोषणा महज औपचारिकता बनकर रह गई है। हाल ही में ढाका में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC की मीटिंग के बाद यह अहम जानकारी सामने आई है। बता दें, यह मीटिंग भी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव के चलते विवादों में रही। हालांकि, अब मामला सुलझता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप का शेड्यूल एक साथ नहीं, बल्कि दो चरणों में जारी किया जाएगा। शनिवार यानी 26 जुलाई को आंशिक घोषणा हो सकती है, जबकि बाकी शेड्यूल 28 जुलाई तक सामने आएगा। संभावना है कि टूर्नामेंट 10 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा, हालांकि इन तारीखों में मामूली बदलाव संभव है।

दुबई और अबू धाबी होंगे वेन्यू

टूर्नामेंट के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने की संभावना है। मौसम, सुविधाएं और व्यावसायिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इन शहरों को प्राथमिकता दी गई है। BCCI, जो इस बार आधिकारिक मेजबान है, शेड्यूल के अंतिम मसौदे पर काम कर रहा है। इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर समय सीमा वही रहेगी।  सितंबर का दूसरा या तीसरा हफ्ता।BCCI ने ACC को सूचित किया है कि कुछ व्यावसायिक साझेदारों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होनी बाकी हैं, जिसके बाद शेड्यूल पर मुहर लगेगी। 24 जुलाई को ढाका मीटिंग के बाद से यह मामला BCCI पर छोड़ दिया गया था। अब संभावना है कि टूर्नामेंट की घोषणा ACC के आधिकारिक मंच से BCCI द्वारा की जाएगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *