गरियाबंद पुलिस का शौर्य — मटाल पहाड़ी मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, डीजीपी ने जवानों को दी बधाई”

निखिल वखारिया

“लगातार तीन दिन चले सर्चिंग ऑपरेशन में ई.30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई, जवानों संग डीजीपी ने किया भोजन”


गरियाबंद।
छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल विरोधी मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले के राजाडेरा मटाल पहाड़ी में हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 बड़े नक्सली लीडरों को मार गिराया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरूण देव गौतम ने गरियाबंद पुलिस बल को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


तीन दिन चला ऑपरेशन

दिनांक 10 से 12 सितम्बर 2025 तक ई.30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 बटालियन की टीमों ने संयुक्त रूप से गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया।
मटाल पहाड़ी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमला करने और हथियार लूटने के उद्देश्य से घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की।
सुरक्षाबलों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप नक्सलियों का बड़ा कैडर मोड़े़म बालकृष्ण उर्फ मनोज (सीसी) समेत 10 नक्सली ढेर हो गए।


पुलिस लाइन में बधाई और सम्मान

इस सफलता पर बधाई देने के लिए डीजीपी अरूण देव गौतम, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, बीएसएफ, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी गरियाबंद पुलिस लाइन पहुंचे।
उन्होंने एसपी निखिल राखेचा व ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत नक्सल उन्मूलन अभियान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।


जवानों संग “बड़ा खाना”

गरियाबंद पुलिस लाइन में इस अवसर पर जवानों और अधिकारियों के लिए बड़े खाने का आयोजन किया गया।
डीजीपी गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों के साथ भोजन किया और कहा कि यह सफलता जवानों की साहस, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है।


Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक