गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पहली बार 90 हजार के हेरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी गिरफ्तार

निखिल वखारिया ।

(गरियाबंद पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी पर पहले से 29 आपराधिक मामले दर्ज)


🔹 गरियाबंद जिले में हेरोइन (चिट्टा) की पहली कार्रवाई

गरियाबंद पुलिस ने जिले में पहली बार प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में 90 हजार रुपये मूल्य की 09 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी अजय मोटवानी (निवासी रायपुर) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

🔹 कैसे हुई गिरफ्तारी?

जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसी कड़ी में थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिली कि फिंगेश्वर तिराहा, ग्राम कोसमबुडा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हेरोइन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है।

मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसकी जींस की जेब में प्लास्टिक की झिल्ली में छुपाई गई हेरोइन मिली, जिसका वजन 09 ग्राम और बाजार मूल्य 90,000 रुपये आंका गया।

🔹 आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि

गिरफ्तार आरोपी अजय मोटवानी (35 वर्ष) तेलीबांधा, रायपुर का आदतन अपराधी है। उस पर पहले से रायपुर जिले के विभिन्न थानों में 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

🔹 जब्त सामग्रियां

  • 09 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) – ₹90,000
  • ओप्पो मोबाइल फोन – ₹3,000
  • कुल जब्त संपत्ति – ₹93,000

🔹 पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, प्र.आर. कृष्ण कुमार गिलहरे, प्र.आर. दुकेश्वर साहू, आर. डिगेश्वर साहू, आर. रिजवान कुरैशी, आर. अलिखेश वैष्णव, आर. अरविंद जाटवर, आर. अवध पटेल, राजकुमार मरकाम एवं साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

🔹 पुलिस का संदेश

गरियाबंद पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार के अवैध नशे के कारोबार की सूचना मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

⏩ गरियाबंद पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले को नशामुक्त किया जा सके।

बिहान न्यूज़24×7

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *