गरियाबंद पुलिस की कार्रवाई — “डबल लाल घोड़ा” छाप कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 21 लीटर शराब जप्त

निखिल वखारियागरियाबंद, 11 मई 2025।
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “नया सवेरा अभियान” के तहत गरियाबंद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देवभोग थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए उड़ीसा निर्मित “डबल लाल घोड़ा” छाप कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 21 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना देवभोग पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र की सहायता से दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर यह कार्रवाई की गई।

पहला मामला:
दिनांक 09 मई 2025 को ग्राम खम्हारगुड़ा स्थित लक्ष्मी चौक के पास आरोपी बेनुराम यादव (उम्र 59 वर्ष) को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। उसके पास से उड़ीसा में निर्मित “डबल लाल घोड़ा” छाप कच्ची महुआ शराब के 30 पाउच (प्रत्येक में 200 एमएल) बरामद हुए, जिसकी कुल मात्रा 6 लीटर और अनुमानित कीमत 750 रुपए बताई गई।

दूसरा मामला:
दिनांक 10 मई 2025 को ग्राम सागौनबाड़ी के पास कच्चे रास्ते पर स्थित एक खेत से आरोपी धर्मराज यादव (उम्र 22 वर्ष) को 75 पाउच (प्रत्येक 200 एमएल) कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कुल मात्रा 15 लीटर और कीमत 1875 रुपए आंकी गई।

दोनों मामलों में कुल बरामदगी:

  • उड़ीसा निर्मित अवैध कच्ची महुआ शराब: 21 लीटर
  • कुल अनुमानित बाजार मूल्य: 2625 रुपए

गिरफ्तार आरोपी:

  1. बेनुराम यादव पिता दशरू यादव, उम्र 59 वर्ष, निवासी खम्हारगुड़ा
  2. धर्मराज यादव पिता बेनुराम यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी खम्हारगुड़ा

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गरियाबंद पुलिस ने यह संदेश स्पष्ट किया है कि अवैध नशा व्यापार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और “नया सवेरा अभियान” के तहत ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *