पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लवन में भव्य स्वागत — ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने फूल-मालाओं व पटाखों से किया अभिनंदन

संवाददाता: धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार (डोंगरा)

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल का गुरुवार को बिलाईगढ़ (बरेली) दौरे के दौरान लवन में भव्य स्वागत किया गया। लवन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, पुष्प मालाएं पहनाईं और गुलदस्ते भेंट कर नेताजी का स्वागत किया।

इस स्वागत कार्यक्रम में कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री संदीप साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा घृतलहरे, एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हितेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, मृत्युंजय पांडे, सतीश पांडे, कोमल वर्मा, देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, विधायक प्रतिनिधि अंकित साहू व प्रवीण टंडन, अजय ताम्रकार, अजय बार्वे, पार्षद यशुदास निराला व प्रकाश ताम्रकार, अभय तिवारी, कल्ली मल्ला अंसारी, त्रिभुवन वर्मा, कमलेश साहू, मुकेश कुर्रे, अरविंद गोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह स्वागत आयोजन न केवल कांग्रेसजनों के उत्साह को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्र में भूपेश बघेल की जनप्रियता व संगठनात्मक मजबूती का परिचायक भी है।

(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *