Fact Check: क्या ‘अवतार 3’ में दिखे गोविंदा? वायरल वीडियो ने उड़ाई नींद, जानिए पूरा सच

गोविंदा

जेम्स कैमरून की फिल्मों का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोलता है। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार’ का तीसरा भाग ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म अपने पहले मंडे टेस्ट से भी गुजर चुकी है और पहले मंडे को इसने 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया। जेम्स कैमरून की फिल्म भारत में अब तक 67 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद गोविंदा के फैंस खुशी से उछल पड़े। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में गोविंदा एक ‘नावी’ के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ में गोविंदा का भी कैमियो है। हालांकि, इस वायरल वीडियो का सच कुछ और ही है।

जेम्स कैमरून की ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ में गोविंदा का कैमियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गोविंदा जेम्स कैमरून की ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ में नजर आ रहे हैं और डेविड धवन की 1997 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ का अपना फेमस डायलॉग “हटा सावन की घटा” बोल रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के तीसरे भाग में उनका कैमियो है। ऐसे में फैंस भी सोच में पड़ गए। लेकिन, बात कुछ और ही है।

एआई जनरेटेड है गोविंदा का वीडियो

गोविंदा का ये वायरल वीडियो देखकर अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ में गोविंदा का कैमियो है, तो आपको बता दें कि ये सच नहीं है। दरअसल, गोविंदा का ये वीडियो एआई जनरेटेड है और पूरी तरह से नकली है। दरअसल, ये एआई जनरेटेड वीडियो गोविंदा के उन पुराने दावों की उपज है, जिनमें उन्होंने कहा था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें अपनी फिल्म ‘अवतार’ में रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक