आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: बनियान पहनकर पहुंचे अभ्यर्थी, नियमों का सख्ती से पालन

रायपुर : व्यापमं की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में रविवार को मनाही के बाद भी कई परीक्षार्थी प्रतिबंधित पोशाक पहनकर पहुंच गए। रायपुर के एक परीक्षा केन्द्र में परीक्षा से पहले महिला परीक्षार्थियों को प्रतिबंधित पोशाक की जगह लट्ठे का कपड़ा उपलब्ध कराया गया था, जिसे कुर्ते का आकार देकर महिला परीक्षार्थियों ने पहनकर परीक्षा दी।

यह परीक्षा सभी संभाग मुख्यालय में हुई। नकल को रोकने के लिए कड़ी प्रक्रिया अपनाई गई थी। परीक्षार्थियों के लिए पोशाक निर्धारित किए गए थे। हल्के रंग के आधा बांह के शर्ट पहनने के निर्देश थे। हिदायत के बाद भी कई जगहों पर महिला परीक्षार्थी काली टी-शर्ट पहनकर परीक्षा देने आईं थी।

छत्तीसगढ़ कॉलेज में तो महिला परीक्षार्थियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था। महिला परीक्षियों को टी-शर्ट की जगह कॉलेज में बंडल बांधने के लिए प्रयोग में आने वाला लट्ठे का कपड़ा काटकर कुर्ते की शक्ल दिया गया जिसे पहनकर महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुछ पुरूष परीक्षाथियों को सफेद टी-शर्ट दिया गया। एकाद ने तो बनियान पहनकर परीक्षा दी। इस दौरान पयर्वेक्षकों के साथ महिला, और पुरूष परीक्षार्थियों की बहस भी हुई।

हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। परीक्षा में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित था जिसे निकलवाया गया। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित था। पर्यवेक्षकों ने सख्ती बरतते हुए ये सब बाहर रखवाए।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *