कवर्धा : सिंघनपुरी जंगल थाना में स्टाफ की अनुपस्थिति से संबंधित मामले के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। मामला तब उजागर हुआ जब थाना प्रभारी अरविंद साहू के अधीन पूरे स्टॉफ के थाना में न होने की जानकारी सामने आई।
मीडिया में खबर चलने के बाद एसपी धमेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए थाना प्रभारी अरविंद साहू को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार थाना स्टाफ की अनुपस्थिति और अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण जनता को पुलिस सेवाओं में कठिनाई हो रही थी।
खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद प्रशासन ने स्थिति का गंभीरता से निरीक्षण किया और कदम उठाए गए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
