भ्रष्टाचार के आरोप में रोजगार सहायक टेमन गिलहरे सेवा से पृथक — मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में ली थी अवैध राशि

हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुंद)

महासमुंद, 06 मई 2025 — जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक टेमन गिलहरे को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते सेवा से पृथक कर दिया गया है। यह कार्रवाई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में अनियमितताओं के आधार पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री गिलहरे पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से जियो टैगिंग एवं 90 दिवस के मस्टररोल जारी कर भुगतान सुनिश्चित कराने के एवज में अवैध रूप से धनराशि वसूलने के आरोप लगे थे। मामले की जांच में आरोपों को सत्य पाया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद ने गिलहरे की सेवा समाप्ति की अनुशंसा राज्य शासन को भेजी, जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 11 के तहत सेवा से पृथक करने का आदेश पारित किया गया।

इस कार्रवाई को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के अनुमोदन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री एस. आलोक के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी लिप्त पाया गया व्यक्ति दंड से नहीं बचेगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *