रायपुर/दिल्ली : ED ने SIMI और IM के आतंकी राजू खान की ₹6.34 लाख की संपत्ति अटैच की। Khalid of Pakistan के कहने पर रायपुर में दीपक साव के खातों में ₹48.82 लाख रूपये आये थे जिसे राजू खान, आयशा बानू और जुबैर हुसैन के खातों में ट्रांसफ़र किया गया। राजू खान ने अपना कमीशन ₹6.34 लाख रख कर बाकी पैसा SIMI और IM के आतंकियों को दे दिया।
राजू खान के जरिए पैसा SIMI (स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों तक पहुंच रहा था। पाकिस्तानी ने इन्हें कहा था कि खाते में आने वाली रकम का 13% कमीशन काटकर बाकी के पैसे राजू खान, जुबैर हुसैन और आयशा बानो नाम के लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर करने हैं। धीरज साव ही राजू खान के खातों में रुपए पहुंचाता था।
NIA को ये सबूत मिले थे कि ये पैसे SIMI और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों तक पहुंच रहे हैं। साल 2013 में धीरज की गिरफ्तारी रायपुर में हुई। इसके मौसेर भाई श्रवण को भी तब पकड़ा गया था। इनसे मिले इनपुट के आधार पर मैंगलोर के रहने वाले जुबैर और आयशा को भी गिरफ्तार किया गया था, मगर तब से राजू खान फरार था। अब इस केस के सभी आरोपी रायपुर की सेंट्रल जेल में हैं।