Raipur News : उरला थाना क्षेत्र में ड्राइवर और साथी पर हमला, दोनों घायल, पुलिस में शिकायत दर्ज

रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की रात एक ड्राइवर और उसके साथी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। दोनों घायल हुए हैं और मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। घटना की जानकारी के अनुसार, बीरगांव निवासी युवक ड्राइविंग का काम करता है। 15 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे वह अपनी कंपनी रूखमणी से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। उसके साथ उसका साथी कुबेर निषाद भी मौजूद था। दोनों मोटरसाइकिल से बाजार चौक, उरला के रास्ते से होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वे पहले अपने परिचित यामन यादव के घर रुके और फिर लौटने लगे।

युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जब वे बाजार चौक, उरला के पास पहुंचे तो वहां कुछ लड़के खड़े थे। जैसे ही वे वहां से गुजरे, उन लड़कों ने उन्हें देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर के चेहरे और मुंह पर चोट आई, वहीं उसके साथी कुबेर निषाद के चेहरे पर भी थप्पड़ और मुक्कों से चोट लगी। मारपीट के दौरान एक युवक ने अपना नाम ‘पप्पू’ बताया। घटना को पीड़ितों के साथ-साथ आसपास मौजूद लोगों ने भी देखा और सुना। पीड़ित ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

हमले के बाद पीड़ित किसी तरह मौके से निकलकर थाने पहुंचे और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि घटना पूरी तरह जानबूझकर की गई और आरोपियों ने उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की पहचान की पुष्टि की जा रही है। बताया जा रहा है कि गाली-गलौज और मारपीट करने वाले युवकों की संख्या दो से अधिक थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बाजार चौक क्षेत्र में अक्सर असामाजिक तत्व खड़े रहते हैं और राहगीरों से विवाद करते हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि वहां नियमित गश्त और पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाए। पीड़ित का कहना है कि जिस तरह से उन्हें और उनके साथी को अचानक रोका गया और हमला किया गया, उससे वे डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उरला पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक