निखिल वखारिया।
कृषि क्षेत्र में 15 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला सम्मान, किसानों की आय बढ़ाने और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का लिया संकल्प
रायपुर -छत्तीसगढ़। प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि डॉ. नीरज पाण्डेय को फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत (FCOB) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डॉ. पाण्डेय पिछले 15 वर्षों से कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने में अहम भूमिका निभाई है।
डॉ. पाण्डेय ने उन्नतशील बीज, उच्च गुणवत्ता वाली रासायनिक व जैविक दवाइयों तथा उर्वरकों के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य किया है। उन्होंने फार्मर फील्ड्स में कई नवाचारों को लागू किया, जिससे वे आज किसानों के बीच एक प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते हैं। उनके इसी समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए FCOB ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रदेशभर में डॉ. पाण्डेय की नियुक्ति से किसानों और कृषि प्रेमियों में खुशी की लहर है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा —
“मैं अपने अनुभव का लाभ प्रदेश के हर किसान और आम नागरिक तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा। फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत के माध्यम से भारत सरकार की सभी योजनाओं जैसे कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्किल इंडिया, पशुपालन, हेल्थ, MSME लोन, रोजगार, FSSAI, सहकारिता और सोलर स्कीमों को धरातल पर उतारने के लिए कार्य करूंगा। हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के किसान आर्थिक रूप से सशक्त बनें और प्रदेश का हर व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जुड़े।”
अंत में उन्होंने कहा कि FCOB द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और प्रदेश के कृषि विकास को नई दिशा देने का कार्य करेंगे।
