Dongargarh Encounter Update: डोंगरगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, घायल जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम 

Dongargarh Encounter Update: राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कनघुर्रा जंगल में नक्सलियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में घायल जवान ने उपचार के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली. शहीद जवान का नाम आशीष शर्मा बताया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम नियमित सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर अचानक हमला बोल दिया. पहले हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए संयुक्त बल ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से कई घंटों तक गोलियों की आवाज जंगल में गूंजती रही.

मुठभेड़ के दौरान जवान आशीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी जवानों ने उसे तत्काल डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने अंतिम सांस ली.

घटना की आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती कर सर्चिंग और तेज कर दी गई है. जवान की शहादत से बल के साथ पूरे इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है. इस बीच अस्पताल में घायल जवान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने पर पुलिस अधिकारियों के अलावा डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल भी पहुंची हैं.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक