Free Fire Game खेलते समय बढ़ा विवाद, नाबालिग ने दोस्त को चाकू से गोदा

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मोबाइल गेम फ्री फायर को लेकर दो नाबालिगों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर चाकू से वार कर दिया. हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया. पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के कवर चौकी अंतर्गत पेरपार का है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत कार्यालय पेरपार के सामने कुछ लोग खाना खाने के बाद फ्री फायर गेम खेल रहे थे, जहां दोनों नाबालिग भी मौजूद थे. गेम खेलने के दौरान 14 साल का बच्चा हंसने लगा. जिसके बाद 17 साल के बच्चे ने पूछा क्या हुआ क्यों हंस रहे हो. जवाब में 14 साल के बच्चे ने कहा चुप रहो नहीं तो मार दूंगा. दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आक्रोश में आकर 14 साल के लड़के ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में 17 वर्षिय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर के संकरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल का इलाज जारी है.

घटना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. आरोपी अपचारी बालक को पुलिस ने बाल सम्प्रेषण गृह, दुर्ग भेजा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक