सरगुजा : आज कल हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। अच्छा-भला दिख रहा इंसान एक झटके में मौत के मुंह में चला जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर के रिंग रोड स्थित मंजूषा एकेडमी के सामने देखने को मिला, जहां मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान सीरिल तिर्की के रूप में हुई है, जो विषभ हाउस में माली के रूप में काम करता था।
जानकारी के अनुसार, चलते-चलते उसे अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके कारण मौके पर ही उनकी जान चली गई। यह पूरी घटना पास ही में लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।