सिलेंडर होम डिलिवरी पर संकट: कर्मचारियों ने कमीशन बढ़ोतरी न मिलने पर दी चेतावनी

रायपुर : यदि आपके घर में सिलेंडर की होम डिलिवरी हो रही है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। गैस कर्मचारियों ने अपनी कमीशन बढ़ोतरी की मांग पूरी न होने पर होम डिलिवरी सेवा बंद करने की चेतावनी दी है, जिससे कई जगहों पर डिलीवरी में बाधा आ सकती है। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा, जिन्हें सिलेंडर के लिए खुद बाहर जाकर भटकना पड़ सकता है। एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के गैस वितरक कमीशन न बढ़ाए जाने से नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो 6 नवंबर से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी बंद कर दी जाएगी. इससे ग्राहकों को समय पर सिलेंडर नहीं मिलेगा, जिससे उनकी परेशानी बढ़ेगी.

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अनुसार, विरोध के पहले चरण में गैस एजेंसी संचालक और स्टाफ काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए तीन चरणों में आंदोलन किया जा रहा है. दूसरे चरण में 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे राज्यभर के जिला मुख्यालयों में मशाल और मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन होगा. तीसरे चरण में 6 नवंबर से “नो मनी, नो इंडेंट” नीति अपनाई जाएगी, यानी सिलेंडर के लिए एडवांस राशि जमा नहीं की जाएगी. यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी और होम डिलीवरी पूरी तरह बंद हो जाएगी.

रायपुर जिले में ही तीनों कंपनियों के 3 लाख से अधिक ग्राहक हैं. डिलीवरी बंद होने से नवंबर के पहले सप्ताह में लोगों को भारी असुविधा होगी. राज्यभर में लाखों ग्राहक प्रभावित होंगे. डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि उनका कमीशन नहीं बढ़ाया जा रहा, जबकि डीजल, स्टाफ की सैलरी और बिजली बिल जैसे खर्चों में भारी वृद्धि हुई है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक