संवाददाता – धनकुमार कौशिक, बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार
बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को क़ृषि, सहकारिता एवं अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने यूरिया की बढ़ती मांग को दृष्टिगत रखते हुए मांग अनुसार समितियो में यूरिया उपलब्ध कराने तथा उर्वरक की कलाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये
कलेक्टर ने कहा कि डबल लॉक में भण्डारित लगभग166 मेट्रिक टन यूरिया को अधिक मांग वाले समितियों में पहुंचाएं। यूरिया का रैक लगने पर जिले के लिए आवंटित मात्रा अनुसार शतप्रतिशत आवंटन कराएं। उन्होंने तय मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करने लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही छूटे हुए किसानो का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
बताया गया कि जिले में लगभग 899 मेट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। मंगलवार को तिल्दा में रैक लगने वाली है जिससे करीब 200 मेट्रिक टन यूरिया मिलने की संभावना है वहीं दो से तीन दिन में भाटापारा में भी रैक लगने वाली है जिसमें जिले को 200 मेट्रिक टन और यूरिया मिल पायेगा। अब तक कुल 57421 मेट्रिक टन उर्वरक भण्डारण किया गया है जिसके विरुद्ध समितियों को 52077 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण किया गया है।