CM विष्णु देव साय ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा – अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व मनाएं

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करे।

भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आंगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करे।

सीएम ने आगे लिखा है ‘आइए, इस दीपोत्सव पर हम सब मिलकर अंधकार पर प्रकाश, निराशा पर आशा, और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का संकल्प लें।’

https://x.com/vishnudsai/status/1980084050896535749?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1980084050896535749%7Ctwgr%5E05c94fe216f116729c3769f512408b1867949138%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fdiwali-2025-cm-vishnudev-sai-wishes-the-people-of-the-state-a-happy-diwali%2F

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक