छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CGHB) की 56 नई आवासीय परियोजनाओं को जनता से ऐतिहासिक प्रतिक्रिया मिली है। राज्य के विभिन्न शहरों और कस्बों में शुरू की गई इन परियोजनाओं में रिकॉर्ड स्तर पर बुकिंग दर्ज की गई, जिससे किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास की बढ़ती मांग साफ झलकती है। अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा बुकिंग आंकड़ा माना जा रहा है।
गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं में सभी आय वर्गों—ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी—के लिए मकानों और फ्लैट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आकर्षक कीमतों, आसान भुगतान विकल्पों और पारदर्शी ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली ने आम लोगों का भरोसा जीता है। कई प्रमुख शहरों में लॉन्च के कुछ ही दिनों में अधिकांश यूनिट्स बुक हो गईं।
राज्य सरकार ने इस उपलब्धि को आवास नीति की सफलता बताते हुए कहा कि आम नागरिकों को अपना घर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। आने वाले समय में और भी नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, ताकि शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आवास की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
