छत्तीसगढ़ सरकार का विशेष आयोजन: हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, श्रद्धालुओं में उत्साह

कवर्धा : छत्तीसगढ़ सरकार ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की। सावन महीने की तीसरे सोमवार यानि आज इसका आयोजन कवर्धा में किया गया है। CM विष्णुदेव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा, अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह रायपुर से हर-हर महादेव का जय घोष करते हुए रवाना हुए। जहां ऊंचाई से कावड़ियों पर फूल बरसाए।

इससे पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा में कहा, 146 करोड़ से भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर आने वाले लोगों के लिए नई सुविधाओं का निर्माण होगा। हम मध्यप्रदेश में भी प्रयास कर रहे हैं कि अमरकंटक में वहां की सरकार हमें जमीन देगी तो कावड़ियों के ठहरने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि भोरमदेव मंदिर के पास का आने वाले कावड़ियों का अंगूठे अंदाज में स्वागत किया जाएगा। यहां अमरकंटक से लगभग 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त जल चढ़ाने पहुंचते हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

One thought on “छत्तीसगढ़ सरकार का विशेष आयोजन: हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, श्रद्धालुओं में उत्साह

  1. Excellent post. І was checking constantlу this blog and І am impressed!
    Very helpful infⲟrmation specially the last part 🙂
    I care for sucһ info a lⲟt. I ԝas looking for thіѕ certaіn informatіon for a vеry
    long time. Ƭhank yߋu and gkod luck.

    Feel free tօ surf tօ my website :: omegle alternative

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *