छत्तीसगढ़ सरकार ने की राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा — पं. रविशंकर शुक्ल, महाराजा अग्रसेन और यतियतन लाल सम्मान के नाम तय

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में प्रदान किए जाने वाले पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, महाराजा अग्रसेन सम्मान और यतियतन लाल सम्मान की घोषणा कर दी गई है.

पुरस्कार प्रदान करने के लिए गठित जूरी ने सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान के लिए रियल ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल का पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, सामाजिक समरसता के लिए राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ का महाराजा अग्रसेन सम्मान और अहिंसा एवं गौरक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए कात्रेनगर, सोंठी, चाम्पा, जिला- जांजगीर-चाम्पा स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ का यतियतन लाल सम्मान के लिए चयन किया है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक