रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रदेश के 3 जिलों- बालोद, गरियाबंद और दंतेवाड़ा में नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है। यह नियुक्तियां प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और संबंधित जिलाध्यक्षों के अनुमोदन के पश्चात की गई हैं। इन नियुक्तियों का उद्देश्य जिला स्तर पर संगठन को अधिक सक्रिय, उत्तरदायी और जनसेवी स्वरूप में सशक्त करना है।
जानिए किसे मिली कहां की कमान
गरियाबंद

बालोद

दंतेवाड़ा़

गौरतलब है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ ने इससे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर की थी, जिसमें 16 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है।