CG Weather Update : दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन हल्की-मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update : अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से अगले पांच दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 26 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी. इस दौरान रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश के हालात बन रहे हैं. अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली इस बारिश का असर खेतों की खड़ी फसलों पर पड़ेगा. जिन इलाकों में धान की कटाई हो गई है, लेकिन वे अभी खेतों में ही रखे हुए हैं तो उनके खराब होने का खतरा है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक