CG Weather News: छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद ठंड लौटेगी, लेकिन असर हल्का रहेगा

CG Weather News: पूर्वी हवा के प्रभाव से सामान्य से ज्यादा वाली स्थिति में पहुंच चुके रात के तापमान में दो दिन बाद गिरावट आने के आसार हैं. हवा की दिशा बदलने से ठंड वापस लौटेगी, मगर इसका जोरदार असर होने की संभावना काफी कम है. माना जा रहा है कि सर्दी का दिसंबर के महीने में ज्यादा होने की संभावना है. कुछ दिनों पहले शीतलहर जैसी स्थिति झेल चुके लोगों को अब गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. राज्य में करीब दस दिन लोगों की कंपकपी छुड़ाने के बाद हवा ने अपनी दिशा बदल ली थी.

पूर्व से आने वाली नम हवा के प्रभाव से ठंड का प्रभाव कम होना शुरू हुआ और वर्तमान स्थिति में यह अपनी सामान्य स्थिति में आ चुका है. अभी ठंड का प्रभाव बाहरी इलाकों में जरूर है, मगर आबादी वाले क्षेत्र में सुबह के वक्त केवल गुलाबी ठंड महसूस हो रही है. रायपुर समेत अन्य शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो चुका है और गर्मी महसूस हो रही है. अंबिकापुर सहित राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ही ठंड का प्रभाव अधिक है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा की दिशा में दो दिन बाद बदलाव होने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने के आसार हैं. इससे ठंड की वापसी तो होगी, मगर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना काफी कम है. राज्य में ठंड का मौसम सामान्यतः दिसंबर और जनवरी में होने की संभावना है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान से डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक