CG Weather : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड बरकरार! मौसम विभाग ने 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया, तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव

CG Weather : राजधानी रायपुर में कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं उत्तरी व मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. अगले 3 दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने और उसके बाद 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रायपुर शहर में 17 नवंबर को आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, माना एयरपोर्ट में 27.6 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 26.5 डिग्री, पेंड्रारोड में 25.2 डिग्री, अम्बिकापुर में 26.2 डिग्री, जगदलपुर में 29.2 डिग्री और राजनांदगांव में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस, माना एयरपोर्ट में 13.8 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 14.4 डिग्री, पेंड्रारोड में 9.4 डिग्री, अम्बिकापुर में 6.2 डिग्री, जगदलपुर में 12.5 डिग्री, दुर्ग में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक