CG NEWS : UP से आए बदमाशों ने एग रोल सेंटर के दो भाइयों का किया अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग: भिलाई के कैंप वन इलाके में दो युवकों का अपहरण हुआ है. दोनों भाई मिलकर शुभम एग रोल सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं. किडनैपर्स दोनों भाइयों को कार में अगवा कर लिया. पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है.  

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को भिलाई के सुभाष चौक में एग रोल दुकान वाले विष्णु साव और शुभम साव का अपहरण कर लिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी पासिंग कार से चार लोग पहुंचे थे. उन्होंने दोनों भाइयों को कार में भरा और अगवा कर अपने साथ ले गए.

शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपहरण का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक