CG News : कांग्रेस ने नए अध्यक्ष चुनाव के लिए इन जिलों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक

रायपुर: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बताया गया कि पर्यवेक्षकों जिला आबंटित कर दिए गए हैं। वो ब्लाक में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे, और अधिकतम छह नाम का पैनल तैयार करेंगे। हाईकमान इनमें से एक नाम पर मुहर लगाएगी। खास बात ये है कि सभी 41 संगठन जिलों में अध्यक्षों का चयन किया जाएगा। खास बात ये है कि पर्यवेक्षकों को बड़े नेताओं के घर जाकर बैठक करने से परहेज़ करने के लिए कहा गया है। एआईसीसी ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। प्रदेश में कांग्रेस के 41 संगठन जिले हैं, जिनमें से 11 में छह माह पहले अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभी जिलों में नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। संभव है कि नये अध्यक्षों को रिपीट किया जा सकता है। प्रफुल्ल गजिन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है, वो अपने प्रदेश के बड़े नेता हैं। कुछ तो छत्तीसगढ़ में काम कर चुके हैं। मसलन, सांसद सप्तगिरी उल्का छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव रहे हैं।

कांग्रेस ने इन जिलों में नए अध्यक्ष चुनने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक