CG NEWS: हिंदू संगठनों के दबाव में रुक गया अंजलि अरोड़ा का शो, इससे पहले एल्विश यादव को भी किया गया था वापस

अंबिकापुर: नवरात्रि के मौके पर देशभर में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर गरबा के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का जमकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ अंबिकापुर में भी देखने को मिला जहां भोजपुरी सिंगर अंजलि अरोरा के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अंजलि अरोरा के कार्यक्रम का हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया था, जिसके बाद आयोजक ने ऐसा फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव के कार्यक्रम का भी विरोध हुआ था और विरोधियों ने उनके काफिले के सामने जमकर तमाशा किया था।

दरअसल, अंबिकापुर के दो निजी होटलों में नवरात्रि के अवसर पर एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाया गया था। हिंदू संगठनों ने इन कार्यक्रमों का कड़ा विरोध करते हुए तर्क दिया कि नवरात्रि के इस पावन महापर्व में अश्लील और फूहड़ता फैलाने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होने चाहिए। इस विरोध का असर बीते दिन देखने को मिला जब पर्पल ऑर्चिड होटल में आए एल्विश यादव को हिंदू संगठनों ने होटल के बाहर से ही वापस भेज दिया था। इसी दबाव और विरोध को देखते हुए आज होने वाला अंजलि अरोड़ा का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एल्विस यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर को एक निजी होटल में और अंजलि अरोड़ा का कॉन्सर्ट 28 सितंबर को होना था। लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने दोनों कार्यक्रमों का विरोध किया, जिसके कारण उन्हें रद्द करना पड़ा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक