CG Gang Rape: आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 युवकों ने कार में उठाकर सुनसान जगह पर बनाया शिकार

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता के परिचित और उसके दोस्तों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. पीड़िता को मुलायजा के लिए अस्पताल लाया गया है. वहीं मामले सामने आने के बाद सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है. उन्होंने एएसपी की गाड़ी को घेरकर अस्पताल में जमकर हंगामा भी मचाया है.

जानकारी के अनुसार, युवती रात में अपने साथी के साथ उसके घर पर ठहरी हुई थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद युवती अकेली घर से बाहर निकल आई, कुछ देर बाद उसका साथी भी वहां आ गया. इसी बीच युवक के जान-पहचान के कुछ लोग कार से वहां पहुंचे. फिर युवती और उसका साथी उनके साथ कार में बैठकर वहां से चले गए. आरोप है कि महिला थाना अंतर्गत महेंद्र शोरूम के पास कार में मौजूद लोगों ने मिलकर आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया. फिर उसे वापस बस स्टैंड के पास लाकर छोड़ दिया. हिम्मत कर के युवती ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. 
 
शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. वहीं डीवीआर को जब्त कर लिया है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक