CG Gang Rape Case : बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में तीन युवक एक नाबालिक की आबरू लूट रहे थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग पीड़िता की उम्र लगभग 12 साल है।
घर में पूजा पाठ करने के बाद वह घर के बाहर पानी टंकी के पास पटाखा जला रही थी। इसी दौरान दो आरोपी उसके पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए। वहां तीसरा युवक उनका इंतजार कर रहा था। तीनों ने बारी -बारी से नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इधर पीड़िता इस घटना के बाद काफी डरी हुई थी और किसी तरह अपने घर पहुंची फिर माता-पिता को इसके बारे में बताया। परिजन अपनी बेटी को लेकर थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी इसी गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी दूसरे गांव का रहने वाला है।
