CG CRIME: बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, फिर कथित पत्रकार ने महिला से वसूल लिए 2 लाख रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक महिला से दो लाख रुपये की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक कथित पत्रकार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी आकाश तिवारी (35) मूल रूप से जांजगीर-चांपा के ग्राम खोखर का रहने वाला है और वर्तमान में रायपुर के भाटागांव इलाके के आनंद विहार में किराए के मकान में रह रहा था। जांच में यह सामने आया है कि वह ‘दबंग टुडे’ पोर्टल में बतौर पत्रकार कार्यरत है। दूसरा आरोपी अनुराग शर्मा (उम्र 30 साल) रायपुरा के सत्यम विहार का रहने वाला है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।

पुलिस के अनुसार, आज यानी गुरुवार 13 अगस्त को न्यू चांगोरा भाठा के मटखोलवा पारा में रहने वाली रेणुका नेताम ने पुरानी बस्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा शिवा नेताम थाना डी.डी. नगर पुलिस की हिरासत में था। इस दौरान आकाश तिवारी ने खुद को पत्रकार बताते हुए और बड़े अधिकारियों से पहचान होने का दावा कर, महिला को डराया-धमकाया। उसने कहा कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो उसके बेटे को 10 साल के लिए जेल भिजवा देगा।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने सोमवार 12 अगस्त की दोपहर मंगल होटल के पास उससे दो लाख रुपये नकद लिए और वहां से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बी.एन.एस की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज किया और इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख में से 1 लाख 89 हजार रुपये बरामद किए हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक