CG Accident News : MP से गौरेला आ रही कार ट्रक से टकराई, 1 की मौत, 4 घायल, चालक गिरफ्तार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गौरेला वेंकटनगर मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. एमपी के वेंटकनगर से इलाज कराने के लिए गौरेला आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के वेंकटनगर क्षेत्र से 5 लोग बोलेरो में सवार होकर इलाज कराने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान गौरेला वेंकटनगर मार्ग पर हर्रा टोला मोड़ के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिछले कुछ समय से हर्रा टोला मोड़ पर आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. इस मोड़ के निर्माण को सीधा करने के लिए पहले भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोशिश की है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरेला भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद गौरेला थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार ट्रक चालक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक