CG News: मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट… 15 अगस्त से पहले हो सकता है ऐलान, दो नए नाम चर्चा में

रायपुर : सूबे की साय सरकार में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. इस चर्चा को तब और ज्यादा बल मिल गया, जब पिछले दिनों दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बयान में यह कहा था कि अब इंतजार खत्म होने वाला है और विस्तार जल्द हो जाएगा. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी अपने बयान में यह कहा था कि अब किसी को छटपटाने की जरूरत नहीं है. 

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच नामों को लेकर उथल-पुथल के हालात अब भी बरकरार हैं. इस बीच भाजपा संगठन के एक भरोसेमंद सूत्र ने अब तक चर्चाओं में रहने वाले नामों के उलट नए नाम की चर्चा छेड़ दी है.

इन नामों में अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग से विधायक गुरू खुशवंत सिंह और दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव शामिल हैं. इससे पहले तक जिन नामों को लेकर चर्चा रही हैं, उनमें अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव, पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत जैसे विधायकों के नाम शामिल थे. 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक