अनजानों की जिंदगी रोशन करने पहुँचे रक्तवीर: रायगढ़ में मजदूर एकता समिति ने पेश किया मानवता का उदाहरण

रायगढ़

रायगढ़ में बुधवार का दिन मानवता और सामाजिक दायित्व की मिसाल बन गया जब एस ई सी एल की छाल खुली खदान में ओवरबर्डन का कार्य कर रही ठेका कम्पनी रामकृपाल सिंह प्रा. लि. में कार्य कर रहे श्रमिकों द्वारा गठित मजूदर एकता सेवा समिति मजदूर एकता सेवा समिति छाल के जांबाज़ रक्तवीर जिंदल अस्पताल पहुंचे और जरूरतमंद मरीजों के लिए अपना अमूल्य रक्तदान किया समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आगे आकर यह साबित किया कि समाज सेवा केवल शब्द नहीं बल्कि एक सतत दायित्व है बलविंदर सिंह ठाकुर ने बी ग्रुप के साथ अपना चौथा रक्तदान करते हुए कहा कि किसी की जिंदगी बचाने का अवसर मिलना अपने आप में सबसे बड़ा सम्मान है बोधन चौहान ने बी ग्रुप के साथ अपना 39वां रक्तदान कर जिले में रक्तदान के क्षेत्र में एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया नारायण सिंह चौहान ने अपना दूसरा रक्तदान कर सेवा भावना को मजबूती दी जबकि जितेन्द्र लोहरा ने ओ पॉजिटिव ग्रुप के साथ पहली बार रक्तदान कर समाजसेवा के इस अभियान में नई ऊर्जा का संचार किया अस्पताल स्टाफ ने भी इन सभी रक्तवीरों के उत्साह की सराहना की और कहा कि नियमित रक्तदाता ही संकट की घड़ी में मरीजों की सबसे बड़ी उम्मीद बनते हैं समिति के सदस्यों ने संदेश दिया कि हमने तो रक्तदान किया अब आपकी बारी है क्योंकि रक्त की एक बूंद भी किसी के लिए नई जिंदगी की किरण बन सकती है समाज में जागरूकता बढ़ाने और रक्तदान को जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है!

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक