Chhattisgarh Gaurav : बिलासपुर जोन के अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने UPSC में अतिरिक्त सचिव

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल, भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS), का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अतिरिक्त सचिव के रूप में किया गया है.

इस संबंध में कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है. अग्रवाल एसईसीआर बिलासपुर में पदस्थ थे और रेलवे सेवा में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता व प्रशासनिक दक्षता के लिए विख्यात हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग भारत का एक संवैधानिक निकाय है, जो देश की उच्च सिविल सेवाओं के चयन की जिम्मेदारी निभाता है. यह चयन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे व बिलासपुर के लिए गौरव का विषय है.

इसके अतिरिक्त आयोग अनेक महत्वपूर्ण संवैधानिक और प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करता है. यह चयन न केवल अग्रवाल की प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे व बिलासपुर के लिए भी गौरव का विषय है.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक