Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड का एक्शन, डीआरएम और दो अन्य अफसरों का तबादला

Bilaspur

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर रेल हादसे में रेलवे बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर डीआरएम सहित 2 बड़े अफसरों का तबादला किया है. यह कार्रवाई कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद की गई है. 4 नवंबर को बिलासपुर के समीप लाल खदान में खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल जा टकराई थी.

हादसे में लोको पायलट विद्यासागर समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा गठित सीआरएस की रिपोर्ट में “Error In Train Operation” (ट्रेन संचालन में खामी) को दुर्घटना की मुख्य वजह माना गया है.

रिपोर्ट के आने के बाद रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए एक दिन पहले देर शाम बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल के स्थान पर वेस्टर्न रेलवे से उमेश कुमार को नियुक्त किया है. वहीं प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (PCEE) राजीव कुमार बर्नवाल का ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ट्रांसफर कर उनके स्थान पर आरके चौधरी को नियुक्त किया गया है. इसके पहले रेलवे बोर्ड ने सीनियर डीओपी मसूद आलम को फोर्स लीव पर भेजते हुए उनके स्थान पर शशांक कोष्टा को सीनियर डीओपी नियुक्त किया था.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक