Bilaspur Firing Incident Update: CCTV में कैद हुए 4 नकाबपोश हमलावर, पुलिस ने तेज की जांच

Bilaspur Firing Incident Update: मस्तूरी में कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस के पास देर शाम हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस के हाथ हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें देखा जा सकता है कि 4 हमलावरों ने नकाब पहनकर इस वारदात को अंजाम दिया है. फुटेज में हमलावर गोली चलाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार, हमलावर जोंधरा चौक की तरफ से आए थे. हालांकि, सभी हमलावरों के चेहरे नकाब से ढंके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

बता दें, इस गोलीकांड में भाजपा नेता के ससुर सहित दो लोगों को गोली लगी थी, जिनका गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से ही पुलिस की टीम अलग-अलग एंगलों पर जांच कर रही है. पुलिस पुरानी रंजिश, राजनीतिक प्रतिद्वंदता, जमीन विवाद, अन्य व्यक्तिगत विवाद, इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन सभी संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द हमलावरों और वारदात के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक