निखिल वखारिया
रायपुर
रायपुर में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शहर के पंडरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध कपड़ा शो-रूम ‘श्री शिवम’ में बीती रात एक चोर ने फिल्मी अंदाज में 30 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। चोर बुर्का पहनकर रात करीब साढ़े 9 बजे शो-रूम में ग्राहक बनकर दाखिल हुआ। अंदर घुसते ही उसने कुछ कर्मचारियों से सामान्य बातचीत की और फिर किसी को शक ना हो, इसलिए वह शो-रूम बंद होने तक वहीं छिपा रहा।

जैसे ही रात में कर्मचारी शॉप को बंद कर चले गए, चोर अपने मकसद में जुट गया। वह सीधे कैश काउंटर की ओर बढ़ा, जहां दो लॉकर्स थे। उसने दोनों लॉकर्स तोड़े और उनमें रखे करीब 30 लाख रुपए नकद चुरा लिए। चोरी के बाद वह मुख्य दरवाजे से बाहर निकलने की बजाय छत की ओर गया और वहां से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया।
यह पूरी घटना 31 मार्च की रात की है, जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह मिलने पर हड़कंप मच गया। फिलहाल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और पुलिस की टीम, क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस को अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि चोरी इतनी सफाई से की गई है कि किसी कर्मचारी को चोर की मौजूदगी का शक तक नहीं हुआ। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बहुत शातिर है और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी, भरोसा आपका)